महाराजा हरि सिंह के जयंती पर हो सरकारी अवकाश

संवाद सहयोगी बिलावर महाराजा हरि सिंह के जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने की माग श्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 08:28 PM (IST)
महाराजा हरि सिंह के जयंती पर हो सरकारी अवकाश
महाराजा हरि सिंह के जयंती पर हो सरकारी अवकाश

संवाद सहयोगी, बिलावर: महाराजा हरि सिंह के जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने की माग श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की है।

राजपूत सभा के प्रधान राज कुमार कोमिलया ने प्रेस बयान में कहा कि कश्मीरी हुक्मरान चाहे वह शेख हो या उनकी बीबी, उनके नाम पर सरकारी छुटटी हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर के डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के जयंती पर जम्मू की अवाम राजकीय छुटटी की माग कर रहे है। पूर्व में कश्मीर केंद्रित राजनेता उसे पूरा नहीं करते आये है, लेकिन अब रियासत केंद्र प्रशासित प्रदेश बनने जा रही है। इसलिए गर्वनर जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के जंयती पर 23 सितंबर को सरकारी अवकाश घोषित करे। वहीं श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा ने बारिश में बिलावर उपजिला में हुए नुकसान का राजस्व विभाग की टीमों से आंकलन करवा कर प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की माग की गई, ताकि उपजिले के तीनों तहसीलों बिलावर, रामकोट और लोहाई मल्हार में किसानों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके।

chat bot
आपका साथी