विधायक ने कराया जसरोटा में बिजली समस्या का समाधान

जागरण संवाददाता, कठुआ : विधायक राजीव जसरोटिया ने जसरोटा में उच्च क्षमता वाले दो ट्रांसफार्मर लगवाक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:00 AM (IST)
विधायक ने कराया जसरोटा में बिजली समस्या का समाधान
विधायक ने कराया जसरोटा में बिजली समस्या का समाधान

जागरण संवाददाता, कठुआ :

विधायक राजीव जसरोटिया ने जसरोटा में उच्च क्षमता वाले दो ट्रांसफार्मर लगवाकर कई माह से व्याप्त बिजली समस्या का समाधान कराया है। रख होशियारी पंचायत में जसरोटा व जट्टा मुहल्ला में वीरवार को लगाए गए दोनों ट्रांसफार्मरों पर करीब साढ़े छह लाख रुपये खर्च हुए हैं। जसरोटा में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बदल कर अब वहां 250 केवीए का लगाया गया है, जिससे वहां कई माह से व्याप्त बिजली समस्या का समाधान हुआ है। लोवोल्टेज व आए दिन आपूर्ति ठप रहने की समस्या से निजात दिलाने पर जसरोटा के लोगों ने विधायक राजीव जसरोटिया का आभार जताया है।

जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सलाहकार दलजीत सिंह ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि उनके गांव में काफी समय से बिजली की समस्या बनी थी, जिसका उनके प्रयास से ही समाधान हुआ है। इससे गांव वालों को विशेषकर विद्यार्थियों को अब रात के समय पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी।

इसी क्रम में विधायक ने मुहल्ला जट्टा में भी 100 की बजाय अब 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया है। वहां भी कई माह से बिजली की कम वोल्टेज और बार-बार लोड बढ़ने से कटौती की समस्या बनी थी, जिससे स्थानीय निवासियों को गर्मी के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इन सब से अब निजात मिलेगी। इस मौके गुरनाम सिंह, जेपी सिंह, हरजीत सिंह, सुपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह व जगजीत सिंह आदि ने विधायक का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी