गरीब लड़की की शादी के लिए दी खाद्य सामग्री

संवाद सहयोगी बसोहली लोक सेवा संस्था ने कस्बे के वार्ड नंबर-13 में एक गरीब परिवार की ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:13 AM (IST)
गरीब लड़की की शादी के लिए दी खाद्य सामग्री
गरीब लड़की की शादी के लिए दी खाद्य सामग्री

संवाद सहयोगी, बसोहली: लोक सेवा संस्था ने कस्बे के वार्ड नंबर-13 में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में बारात के खाने की सामग्री को दिया। आगामी 3 जून को बेटी की शादी है और बारात के लिए खाने को लेकर कुछ लोगों ने लोक सेवा संस्था से संपर्क किया। इस पर लोक सेवा संस्था के प्रधान बलजीत सिंह, सचिव नीना राजपूत वार्ड 13 में पहुंचे और अपनी ओर से प्रेम चंद को चावल, दालें, सब्जी तेल आदि दिए। इसके अलावा परिवार को मास्क भी दिए, ताकि शादी समारोह में सभी लोग मास्क पहनें और कोरोना महामारी से बचे रहें। गरीब परिवार ने संस्था द्वारा प्रदान की जाने वाली खाद्य सामग्री को लेकर आभार जताया।

chat bot
आपका साथी