पूर्व वन मंत्री के भाई के खिलाफ मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, कठुआ : पुलिस ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:36 PM (IST)
पूर्व वन मंत्री के भाई के खिलाफ मामला दर्ज
पूर्व वन मंत्री के भाई के खिलाफ मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, कठुआ : पुलिस ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह के भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सोमवार सोशल साइट पर वायरल हुई वीडीओ से राज्य की राजनीति में बवाल मच गया।

कठुआ मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर पिछले दिनों पूर्व वन मंत्री चौधरी लाल सिंह द्वारा कठुआ में हाईवे पर निकाली गई रैली के दौरान उनके छोटे भाई राजेंद्र सिंह बब्बी ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडीओ वायरल होते ही सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और राजेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसके अलावा कश्मीर के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ा रोष जताया। उसके बाद पीडीपी युवा नेता विक्रम सिंह भडवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पर आपत्तिजक टिप्पणी करने पर जिला के एसएसपी से लिखित शिकायत कर मामला दर्ज करने की मांग की। जिला पुलिस ने पीडीपी नेता की शिकायत पर राजेंद्र सिंह बब्बी के खिलाफ हीरानगर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी