भाजपा परिवार मेरा परिवार अभियान का स्पीकर ने किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, हीरानगर : राज्य विधानसभा स्पीकर डॉ. निर्मल सिंह ने मंगलवार को पेइया पंचायत की एसट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 07:09 PM (IST)
भाजपा परिवार मेरा परिवार अभियान का स्पीकर ने किया शुभारंभ
भाजपा परिवार मेरा परिवार अभियान का स्पीकर ने किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, हीरानगर : राज्य विधानसभा स्पीकर डॉ. निर्मल सिंह ने मंगलवार को पेइया पंचायत की एसटी बस्ती कमाड आयोजित कार्यक्रम में भाजपा परिवार मेरा परिवार अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों में भाजपा के झडे लगाए तथा उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। डॉ. निर्मल सिंह ने मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि हर वर्ग के लिए शुरू की गई स्कीमें क्रांतिकारी कदमों की तरह साबित हुई हैं।

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है और उनका मकसद गरीब लोगों के जीवन को पटरी पर लाना है। गरीबी उन्मूलन के लिए लागू की गई उन्हें एक कल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा से देश हित के लिए काम किया है और कभी भी जात पात की राजनीति नहीं की। मैंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल कर केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान बस्ती के निवासी नजीर अहमद ने बिजली पानी की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या गंभीर होती है और लोगों को दूसरे गावों से पानी लाना पड़ता है। लोगों को आश्वस्त करते हुए डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस दौरान कंडी मंडल के प्रधान सुदेश कुमार सेठू ने कहा कि राज्य सरकार ने डिप्टी सीएम रहते हुए डॉ. निर्मल सिंह ने कंडी क्षेत्र की काफी सारी समस्याओं का समाधान करवाया है और लोग भी भाजपा की नीतियों को पसंद करने लगे हैं। इस अवसर पर सुशील कुमार, अजीत कुमार, गठी सिंह, रामदयाल शर्मा, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी