नौशहरा पंचायत में हटवाया अतिक्रमण

संवाद सहयोगी बसोहली प्रदेश प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है। इसके बाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 06:29 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 06:29 AM (IST)
नौशहरा पंचायत में हटवाया अतिक्रमण
नौशहरा पंचायत में हटवाया अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, बसोहली: प्रदेश प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र के लगभग हर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण जोरों पर है। शनिवार को तहसीलदार रमेश सिंह ने नायब तहसीलदार, सरपंच नौशहरा, महानपुर चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में पंचायत नौशहरा के खसरा नंबर 731 में 5 कनाल 11 मरले और दूसरे भाग में एक कनाल भूमि को कब्जा मुक्त करवाया।

टीम ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण कर बनाई गई बाड़ को यहा से निकाला जाए और जमीन पर किए गए कब्जे को खाली करवाया जाए। तहसीलदार के निर्देश मिलते ही पूरी टीम बाड़ को हटाने में लग गई और देखते ही देखते यह भूमि कब्जा मुक्त हो गई। कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारी को नोटिस दिया गया कि वह चहारदीवारी को जल्दी हटाए वरना कठोर कदम उठाया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है, वह खुद से इसे खाली कर दें। अगर वह नहीं करते तो राजस्व विभाग के कर्मी कब्जे को हटवाएंगे। यह सारी कार्रवाई एडीसी तिलक राज थापा के दिशा-निर्देश पर की गई। कर्मचारी ने भी दबा रखी है सरकारी जमीन

नौशहरा पंचायत में जहां अतिक्रमण किया गया था, उसके पास ही ट्यूबवेल है। यहां अतिक्रमण करने वाला जल शक्ति विभाग का कर्मचारी है। उसने जमीन से झाड़ियों को साफ कर समतल बनाया और इस पर अतिक्रमण कर लिया। इस जमीन की कीमत लाखों रुपये में है। इस जमीन पर कई जगह पर चहारदीवारी भी की गई थी, जिसे हटाया गया।

chat bot
आपका साथी