बड़ी माली का मुकाबला बराबरी पर रहा

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे के नजदीकी रिहालता गाव के पीर बाबा के दरबार में वार्षिक दंगल का आयोजन क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 02:22 AM (IST)
बड़ी माली का मुकाबला बराबरी पर रहा
बड़ी माली का मुकाबला बराबरी पर रहा

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे के नजदीकी रिहालता गाव के पीर बाबा के दरबार में वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें ज्यादातर क्षेत्रीय पहलवानों ने ही भाग लेकर मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया। दंगल से पूर्व स्थानीय हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर पीर बाबा के दरबार में विधिपूर्वक तरीके से हलवा तथा चूरी का भोग लगाकर विशेष पूजा-अर्चना की और बाबा की मजार पर चादर भी चढ़ाई, जिसके बाद दंगल में कुश्तियों का सिलसिला शुरू कर दिया। कुल मिलाकर 55 के करीब कुश्तिया करवाई गई। बड़ी माली का मुकाबला कठुआ के नगरी के पहलवान बागू तथा अठून के अशोक पहलावान के बीच हुआ। 40 मिनट तक चली इस कुश्ती में कोई भी निर्णय न आने पर इसे बराबर घोषित कर दिया और दोनों पहलवानों को 2500-2500 रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। वहीं छोटी माली अठयालता के सुक्खा तथा त्रिबली के जोनी के बीच हुई, जिसमें जोनी ने सुक्खा को पटखनी देकर जीत हासिल कर ली। वहीं, दंगल के आयोजक मदन लाल तथा अयूब खान ने बताया के इस दंगल के साथ लोगों की काफी आस्थाएं भी जुड़ी हैं। यह दंगल मात्र एक मनोरंजन ही नहीं बल्कि इस दंगल में योगदान देने वाले व्यक्ति की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। यही कारण है कि इस दंगल में स्थानीय लोगों के अलावा अन्य गावों के लोग पूरा योगदान देते हैं।

chat bot
आपका साथी