डिंगा अंब के वार्षिक दंगल में पहलवानों ने दिखाए जौहर

संवाद सहयोगी, चड़वाल : गाव डिंगा अंब में रविवार को एतिहासिक वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें ओब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 01:01 AM (IST)
डिंगा अंब के वार्षिक दंगल में पहलवानों ने दिखाए जौहर
डिंगा अंब के वार्षिक दंगल में पहलवानों ने दिखाए जौहर

संवाद सहयोगी, चड़वाल : गाव डिंगा अंब में रविवार को एतिहासिक वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें ओबीसी विकास बोर्ड के वायस चेयरमैन रछपाल वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। दंगल में पूर्व सरपंच कुलदीप गुप्ता, भाजपा जिला सचिव रवि अबरोल, प्रदीप शर्मा आदि भी मुख्य तौर पर शामिल रहे। दंगल में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि के पहलवानों ने शामिल होकर अपने जौहर दिखाए। दंगल के दौरान पहलवानों के बीच रोमाचंक मुकाबले देखने को मिले। उधर दंगल को देखने आसपास गावों तथा दूरदराज से भी सैकड़ों की संख्या में दंगल प्रेमी पहुंचे हुए थे, जिनमें कइयों ने वाहनों की छत व पेड़ों के ऊपर चढ़कर दंगल देखने का लुत्फ उठाया। दंगल रविवार शाम पाच बजे के करीब शुरू हुआ। कमेटी द्वारा सौ के करीब कुश्तिया करवाई गर्ई। मुख्यातिथि रछपाल वर्मा ने कहा कि खेल विशेषकर कुश्ती हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है। कुश्ती के खेल को बढ़ावा ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं में खेल भावना तथा शारीरिक विकास बेहतर होता है। दंगल में सरदारी लाल शर्मा द्वारा रेफरी का दायित्व निभाया गया।

chat bot
आपका साथी