सीमांत गांवों के लोगों में दहशत

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश से सीमांत क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 12:59 AM (IST)
सीमांत गांवों के लोगों में दहशत
सीमांत गांवों के लोगों में दहशत

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश से सीमांत क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। लोगों ने सरकार से सीमांत गांवों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने तथा जिन गांवों में बीडीसी नहीं हैं वहां बीडीसी बनाकर हथियार मुहैया कराने की मांग की है।

बोबिया निवासी सुभाष सिंह नायब सरपंच तीर्थ सिंह, ईश्वर सिंह का कहना है कि जब भी आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैं पाक रेंजर गोलीबारी शुरू कर देते हैं। गत वर्ष 29 अक्टूबर की रात को भी बीएसएफ ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम किया तो पाकिस्तान ने गाव में गोलीबारी की थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। दो तीन वर्षों में लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसकी सरकार ने अभी तक भरपाई भी नहीं की है। गोलीबारी की आशंका से लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सरकार को गांवों में पक्के बंकर बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करनी चाहिए तथा गांवों में बीडीसी बनाकर उन्हें हथियार मुहैया कराने चाहिए।

chat bot
आपका साथी