जेडईओ कार्यालय में गिरी आसमानी बिजली, रिकार्ड जले

कठुआ : सोमवार तड़के बारिश के साथ आसमानी बिजली भी गिरी। हीरानगर के जोनल शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 02:56 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 02:56 AM (IST)
जेडईओ कार्यालय में गिरी आसमानी बिजली, रिकार्ड जले

कठुआ : सोमवार तड़के बारिश के साथ आसमानी बिजली भी गिरी। हीरानगर के जोनल शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आसमानी बिजली गिरने से कार्यालय के भीतर रखी बैटरी फट गई, जिससे कंप्यूटर और रिकार्ड भी जल गए। इससे कार्यालय का कामकाज भी प्रभावित रहा। बहरहाल इसकी रिपोर्ट जोनल शिक्षा अधिकारी हीरानगर के कार्यालय से जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भेज दी गई है।

जानकारी के अनुसार तड़के ही यह हादसा पेश आया, जबकि कार्यालय खुलने के समय में कर्मी और अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें इसका पता चला। इसका कारण आसमानी बिजली गिरना ही बताया जा रहा है। बिजली गिरने से एक बैटरी, कंप्यूटर और कुछ महत्वपूर्ण रिकार्ड भी जले हैं। बहरहाल हीरानगर कार्यालय से नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सीईओ कठुआ को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी