अधाट गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं

संवाद सहयोगी, महानपुर : केंद्र सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक बेहर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के ल

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 06:47 PM (IST)
अधाट गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं

संवाद सहयोगी, महानपुर :

केंद्र सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक बेहर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है परन्तु अधाट पंचायत के दर्जन भर गावों में लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा नाममात्र है हालाकि इस पंचायत के सिमनी गाव में लगभग आठ वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने सब-सेंटर भी खोला था। परन्तु मात्र एक फ ीमेल मल्टीपर्पज की नियुक्ति की गई जिस कारण लोग आज तक उसी फ ीमेल मल्टीपर्पज से अपना उपचार करवा रहे हैं। इसके अलावा अधाट गाव में भी दस वर्ष पूर्व आयुर्वेदिक सब-सेंटर भी खोला था परन्तु वे भी मात्र दो वर्ष तक ही चला। ऐसे में स्थानीय लोग अपने-आप को ठगा महसूस कर रहे है ।

स्थानीय निवासी पूर्व सरपंच करतार सिंह, राम सिंह, नरेन्द्र सिंह, कृष्ण चन्द ने कहा कि प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति गंभीर नहीं है जिस कारण हमेशा गावों में रह रहे लोगों को लगातार अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा है। पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण लोगों को मामूली बीमारी के उपचार के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर महानपुर या बसोहली जाना पड़ता है। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं तथा वृद्ध लोगों को रूटीन चैक-अप के लिए काफ ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सिमनी सब सेंटर में विभाग मेडिकल असिस्टेंट की नियुक्ति करता है तो लोगों की काफ ी समस्या का समाधान हो सकता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

वहीं, इस बारे में सीएमओ कठुआ डॉ. आर के सागड़ा का कहना है कि विभाग के पास फार्मासिस्टों की काफ ी कमी चल रही है परन्तु इस सब सेंटर की स्थिति के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। जल्द कोई हल निकाल इस सब सेंटर में मेडिकल असिस्टेंट नियुक्त करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी