जालंधर के अमरजीत ने किया बड़ी माली पर कब्जा

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे के नजदीकी रिहालता गाव के पीर बाबा की मजार पर दंगल का आयोजन किया गया, ज

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST)
जालंधर के अमरजीत ने किया बड़ी माली पर कब्जा

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे के नजदीकी रिहालता गाव के पीर बाबा की मजार पर दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अलावा अन्य राज्यों के पहलवानों ने भाग लेकर अपने दांवपेंच से लोगों का मनोरंजन किया। दंगल से पूर्व स्थानीय सभी धर्मो के लोगों ने एक साथ पीर बाबा की मजार पर विशेष पूजा-अर्चना कर चादर चढ़ाई। उसके बाद दंगल की शुरुआत की गई।

वहीं दंगल में जालंधर के अमरजीत पहलवान ने अमृतसर के काला पहलवान को पटखनी देकर बड़ी माली की कुश्ती पर कब्जा कर लिया, जिसमें विजेता पहलवान को ग्यारह सौ रुपये की नकद राशि इनाम के तौर पर दी गई तथा हारने वाले को एक हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा भी इस दंगल में 55 के लगभग कुश्तिया करवाई गई, जिसमें क्षेत्र के युवा पहलवानों ने भी कुछ कुश्तियों में अपने जौहर दिखाकर खूब तालिया बटोरी। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार यह दंगल लोगों की आस्था से भी जुड़ा हुआ है। जो भी व्यक्ति इस दंगल में सच्चे मन से जो भी मुराद मागता है, पीर बाबा उसकी मनोकामना पूरी करते हैं। इस दंगल को सफल बनाने के लिए स्थानीय संजय कुमार, शम्मी शगोत्रा, संजीव सिंह, सोहन लाल आदि ने पूरा सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी