गलुंई धार के जले ट्रांसफार्मर को बदलने की लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, बसोहली : गलुई धार के जले ट्रांसफार्मर को बदलने की गांव के निवासियों ने बिजली विभाग के

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 09:12 PM (IST)
गलुंई धार के जले ट्रांसफार्मर को बदलने की लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, बसोहली : गलुई धार के जले ट्रांसफार्मर को बदलने की गांव के निवासियों ने बिजली विभाग के जेई से गुहार लगाई। गांव के निवासी एवं सेवानिवृत्त सैनिक शौकत गनी की अध्यक्षता में मिले इस शिष्टमंडल ने जेई संजय शर्मा को बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर बार बार जल जाता है। उन्होंने कहा कि उनके गांव में लगाए जाने वाले सभी ट्रांसफार्मर ज्यादा देर नहीं चलते। इसकी जांच की जाए। एक माह में दूसरी बार ट्रांसफार्मर जल गया। उन्होंने कहा कि इस समय हमारे बच्चों की परीक्षाएं सिर पर हैं और उन्हें परीक्षाओं की तैयारी करना बिना बिजली के मुश्किल हो रही है। वहीं गांव में ढीली बिजली की तारों को कसा जाए। गांव के निवासियों ने कहा कि बिजली के बगैर उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा जरूरी बात करनी हो तो मोबाइल भी चार्ज होना चाहिए। मगर बिजली न होने के कारण उनके मोबाइल भी शो पीस बन गए हैं। उन्होंने जेई से बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने की गुहार लगाई। इस अवसर पर गांव के दर्जनों युवा उपस्थित रहे।

इस जेई ने आश्वासन दिया कि एक दो दिन में ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपनी ओर से उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। जैसे ही ट्रांसफार्मर आएगा बदल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी