माताएं अपने बच्चों को घरों से ही संस्कार दें

संवाद सहयोगी, बिलावर : हमें अपने बच्चों को हिंदू संस्कारों की शिक्षा अपने ही घरों से देनी होगी, जिस

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 06:52 PM (IST)
माताएं अपने बच्चों को घरों से ही संस्कार दें

संवाद सहयोगी, बिलावर : हमें अपने बच्चों को हिंदू संस्कारों की शिक्षा अपने ही घरों से देनी होगी, जिससे एक मा से अच्छा कोई नहीं कर सकती, क्योंकि बच्चें की सबसे पहली शिक्षक मा होती है। जो उसे पहला ज्ञान देती है। यह बातें शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति विंग की देवल में आयोजित बैठक में विहिप के जिला संयोजक कैप्टन पवन कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि मातृ शकित को अपने पथ से भटक रहे युवाओं को सही दिशा की ओर ले जाने के लिए अपने कर्तव्य को निभाना होगा, तभी हमारी बच्चियां अपने धर्म और संस्कारों के बारे में समझेगी। उन्होंने कहा आने वाले समय में धर्म के लिए कई चुनौतियां हैं। कई धर्मो के एजेंट हमारें युवाओं को ंबरगलाने का काम कर रहे हैं। जिससे धर्म परिवर्तन का काम भी हमारे कई गाव में चल रहा है, जिससे हमें अपने बच्चों को बचाना है। इस दौरान उन्होंने सभी से जातियों के चक्कर से उपर उठकर हिंदुत्व को जाति और धर्म बनाने का संकल्प दिलाया।

बैठक के दौरान बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी