एसडीएम कार्यालय के समक्ष लेह में भर्ती के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हीरानगर : लेह में भर्ती सेंटर बनाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने एसडीएम कार्यालय के सम

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 01:00 AM (IST)
एसडीएम कार्यालय के समक्ष लेह में भर्ती के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हीरानगर : लेह में भर्ती सेंटर बनाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे विधानसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत कठुआ जिला के युवाओं से भेदभाव किया है। युवा सेना में भर्ती होकर नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन लेह में इतनी दूर भर्ती के लिए पहुंच पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। कठुआ जिले के लिए शिक्षा योग्यता भी अलग रखी गई है और भर्तियां भी सैकड़ों मील दूर करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा नेता खामोश हो गए हैं और गलत भर्ती नीति का विरोध नहीं कर रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर कठुआ के युवाओं के लिए भर्ती सेंटर कठुआ में नहीं बना तो यूथ कांग्रेस आंदोलन शुरू कर देगी। प्रदर्शनकारियों में रमेश चंद्र, अशोक कुमार व भूषण शामिल थे। बाद में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सोहन लाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी