शिक्षकों के संघर्ष की रणनीति 4 फरवरी को बनेगी

संवाद सहयोगी, कठुआ : शिक्षकों के हकों को लेकर संघर्षरत जेएंडके स्कूल एजूकेशन आफिसर्स फोरम आगामी चार

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 10:13 PM (IST)
शिक्षकों के संघर्ष की रणनीति 4 फरवरी को बनेगी

संवाद सहयोगी, कठुआ : शिक्षकों के हकों को लेकर संघर्षरत जेएंडके स्कूल एजूकेशन आफिसर्स फोरम आगामी चार फरवरी को आंदोलन के लिए रणनीति तैयार करेगी। फोरम के प्रांतीय प्रधान अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि गत दिवस फोरम की राज्य प्रधान अब्दुल क्यूम वानी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षकों की मांगों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि तमाम इंचार्ज स्कूल एजूकेशन आफिसर्स, सीईओ, प्रिंसिपल, संयुक्त निदेशक, जोनल शिक्षा अधिकारी, लेक्चरर, हेडमास्टर आदि को नियमित करने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे। उन्होंने कहा कि वह विभाग की शिक्षा आयुक्त से मांग करते हैं कि उनकी तमाम समस्याओं पर गौर किया जाए। क्योंकि शिक्षक वर्ग लंबे समय से अपने हकों से महरूम है। इसके अलावा ट्रांसफर पालिसी में भी पारदर्शिता लाई जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों पर अब चार फरवरी को राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा , जिसमें कश्मीर, लद्दाख के मुलाजिम भी पहुंचेंगे। इस बैठक के बाद आगे की रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तमाम मुलाजिम वर्ग से इस बैठक में भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिए जाने की अपील भी की। बैठक में ओपी कटोच, केके बडियाल, दिलीप धर, रूप लाल, सुरजीत सिंह, तारिक अहमद, गुरदेव सिंह, विजय कुमार, देव राज, पुष्प राज, मनोज कुमार, हरबंस लाल सिंह अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी