पेयजल सुविधा न मिलने पर छेड़ेंगे आंदोलन

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील के गांव डोडला के मोड़ा गलुंई धार में जल संकट गहराने से लोगों को परेशानी

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:37 AM (IST)
पेयजल सुविधा न मिलने पर छेड़ेंगे आंदोलन

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील के गांव डोडला के मोड़ा गलुंई धार में जल संकट गहराने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सुविधा न मिलने से गांववासी आंदोलन छेड़ने का मन बना रहे हैं।

सरपंच राम प्रसाद, अब्दुल क्यूम, पंच इंसार अली व कमर दीन ने बताया कि गांव में पेयजल संकट के लिए पीएचई विभाग दोषी है। गांव में पानी की पाइप पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। गांव में पानी की सप्लाई न होने से लोगों को पानी के लिए मीलों सफर करना पड़ता है। गांव में पानी का एक भी प्राकृतिक स्रोत नहीं है, जिस कारण ग्रामीणों को बावलियों का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। पिछले वर्ष भी गांव में दूषित पानी से दर्जनों लोग बीमार हो गए थे। अगर विभाग ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में लोगों के बीमार होने का भय बना रहेगा। मिडिल स्कूल में भी पेयजल न होने के कारण बच्चों को पानी के लिए मुश्किल पेश आ रही है। एक सप्ताह से विभाग के अधिकारियों को फोन पर शिकायत की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आज जब गांव के लोग पानी के हौज पर गए तो पाइप क्षतिग्रस्त पाया, जिसे ठीक नहीं किया गया तो लोगों को आंदोलन करना पड़ेगा।

इस बाबत पीएचई विभाग के एईई एके भारद्वाज ने बताया कि वह नए आए हैं। जल्द ही सभी गांवों को पानी देने के लिए स्कीम तैयार करवाएंगे। अगर स्कीम पहले से बनी होगी तो उसे फंड की स्वीकृति के लिए उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी