एनएचपीसी ने संभाला बनी कस्बे की सफाई का जिम्मा

संवाद सहयोगी, बनी : पिछले कई वर्षो से उपमंडल बनी मुख्यालय के लोगों की मांग को देखते हुए आखिरकार एनएच

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:37 AM (IST)
एनएचपीसी ने संभाला बनी 
कस्बे की सफाई का जिम्मा

संवाद सहयोगी, बनी : पिछले कई वर्षो से उपमंडल बनी मुख्यालय के लोगों की मांग को देखते हुए आखिरकार एनएचपीसी (नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) ने अपने कदम बढ़ाए हैं। उपमंडल होने पर भी अभी तक सफाई व्यवस्था से महरूम कस्बे को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए एनएचपीसी ने दो सफाई कर्मी नियुक्त किए हैं। हालांकि दो सफाई कर्मी काफी कम हैं, लेकिन फिर भी पंचायत स्तर पर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी लेकर एनएचपीसी का यह कदम स्वच्छता के प्रति काफी सराहनीय है।

बनी के एसडीएम मुहम्मद अनवर वांडे ने बताया कि कॉरपोरेशन ने कस्बे में छह डस्टबिन भी लगाए हैं। स्थानीय निवासी उत्तम चंद गोस्वामी, सूरज पाधा, गुलजारी लाल, हेम राज वर्मा ने एनएचपीसी के प्रयास का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जो काम कई वर्षो से सरकार नहीं कर पाई, उसे एनएचपीसी ने कर सरकार को आइना दिखाया है। हालांकि जिले का हर तहसील व उपमंडल कमेटी के अधीन है, लेकिन जहां दो दशकों से लोगों की बार-बार मांग करने पर भी सरकार इसे पूरा नहीं कर पा रही है, वह भेदभावपूर्ण नीति का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि दो कर्मी कस्बे की सफाई की व्यवस्था संभालने में काफी कम है, लेकिन प्रयास सराहनीय है, अब आगे का कदम बढ़ाना सरकार का काम है।

chat bot
आपका साथी