पुलिस ने काटे 30 चालान

बिलावर : पुलिस ने बढ़ते सड़क हादसों के चलते बिना हेल्मेट और कागजात के चलने वाले वाहनों पर शिकंजा कसना

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 11:25 PM (IST)
पुलिस ने काटे 30 चालान

बिलावर : पुलिस ने बढ़ते सड़क हादसों के चलते बिना हेल्मेट और कागजात के चलने वाले वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसके तहत बिलावर थाना प्रभारी ने अभियान चलाकर 30 वाहनों के चालान काटे और बिना कागज के चल रहे एक वाहन को सीज किया। एसएचओ बिलावर नरेश कुमार शर्मा ने बिलावर-¨फतर रूट पर जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों के कागजात की जांच की। यहां बिना हेल्मेट तेज गति से बाइक चलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए उन पर कार्रवाई की। थाना प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, इसी की नसीहत भी दी गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी