रावी दरिया में अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 01:01 AM (IST)
रावी दरिया में अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कठुआ : रावी दरिया में अवैध खनन मामले को लेकर नगरी के लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व माइनिंग विभाग की कार्यप्रणाली को कोसते हुए चेतावनी दी कि यदि खनन को बंद न किया गया तो वह लोग आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

नेशनल काफ्रेंस के एससी, बीसी सेल के जिला सचिव डीएस अत्री ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की नाक तले अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को भारी नुकसान पंहुच रहा है, लेकिन इसपर सभी चुप्पी साध कर बैठे है। खुलेआम हो रहे अवैध खनन का मुख्य कारण है कि प्रशासनिक अधिकारियों व खनन माफिया के बीच मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जल्द ही रावी दरिया में खनन करने वालों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाए नहीं तो लोगों को मजबूर होकर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन तेज करना होगा। इस अवसर पर मक्खन मेहरा, चमन लाल, बलकार सैनी, अनिल कुमार, स्वर्ण दास सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि रावी में जारी खनन मुद्दे को दैनिक जागरण भी प्रमुखता से उठाता रहा है। खनन के कारण यहां दरिया का स्वरूप बिगड़ चुका है वहीं, पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी