घर में गर्भपात केंद्र चलाती पकड़ी गई सरकारी डॉक्टर

जागरण संवाददाता, जम्मू : रायपुर इलाके में चल रहे एक अवैध गर्भपात केंद्र का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने दबि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 08:45 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 08:45 AM (IST)
घर में गर्भपात केंद्र चलाती पकड़ी गई सरकारी डॉक्टर
घर में गर्भपात केंद्र चलाती पकड़ी गई सरकारी डॉक्टर

जागरण संवाददाता, जम्मू : रायपुर इलाके में चल रहे एक अवैध गर्भपात केंद्र का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने दबिश देकर महिला डॉक्टर समेत वहां गर्भपात करवाने के लिए आई दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। हद तो यह है कि अवैध गर्भपात केंद्र स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला डॉक्टर चला रहा थीं, जिसकी पहचान दर्शना देवी निवासी रायपुर, सतवारी के रूप में हुई। वह इन दिनों सौहांजना सरकारी अस्पताल में मेडिकल आफिसर (एमओ) के पद पर तैनात है। पुलिस ने महिला डॉक्टर के एक सहायक अजय सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने डॉक्टर घर के उस हिस्से को चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) जम्मू डॉक्टर जेपी सिंह और मजिस्ट्रेट (तहसीलदार) की मौजूदगी में सील कर दिया है। एसएचओ सतवारी गुरमीत सिंह को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि महिला डॉक्टर अपने घर पर चोरी छुपे गर्भपात करने का गोरखधंधा चला रही है। मंगलवार शाम चार बजे के करीब पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि महिला डॉक्टर ने अपने रायपुरा स्थित निवास पर गणेशुचक्क, फ्लांय मंडाल और अरनिया में रहने वाली दो महिलाओं को गर्भपात करने के लिए बुलाया है। एसपी सिटी साउथ विनय शर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने उसी दौरान वहां दबिश दी। उस समय महिला डॉक्टर अपने सहायक के साथ गर्भपात करने में व्यस्त थीं। पुलिस ने यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की। छापेमारी के दौरान महिला डॉक्टर ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे भागने का मौका नहीं दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर शाहिद ने अवैध गर्भपात केंद्र से सबूत जुटा कर सतवारी पुलिस थाने में महिला डॉक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। स्थानीय सरपंच और पंच भी इस दौरान मौजूद रहे। घर पर ही बना रखा था आलीशान अस्पताल

छापे के दौरान महिला डॉक्टर के घर पर बने अस्पताल को देख कर पुलिस टीम, मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग की टीम हैरान रह गई। घर में अंडर ग्राउंड वाहन पार्किंग में बनाई गई थी, ताकि लोगों को इस बात का पता ना चल पाए कि महिला डॉक्टर के घर पर कौन आया है? स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को भी इस अवैध अस्पताल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अस्पताल से मिले भ्रूण के टुकड़े

पुलिस के अनुसार महिला डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहे अवैध गर्भपात केंद्र के ऑपरेशन थियेटर से भ्रूण के टुकड़े मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। जाहिर है पहले भी गर्भपात कराया जा चुका था। उसकी के भ्रूण के कुछ हिस्से मशीने में ही रह गए होंगे। गर्भपात केंद्र में मौजूद महिलाओं को एसएमजीएस भेजा

पुलिस कार्रवाई के दौरान कथित तौर पर गर्भपात करवाने के लिए आई दोनों महिलाओं को पुलिस ने एसएमजीएस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भेज दिया है। इन महिलाओं के बयान को पुलिस दर्ज करेगी कि किन लोगों के संपर्क में आ कर वे गर्भपात करने के लिए महिला इस डॉक्टर के घर पर आई हुई थी। दवाओं का बड़ा भंडार भी मिला

महिला डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहे अवैध गर्भपात केंद्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाओं का बड़ा भंडार जब्त किया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इतनी अधिक मात्रा में दवाओं का भंडारण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से इजाजत लेना अनिवार्य होता है। महिला डॉक्टर के विरुद्ध इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। महिला डॉक्टर दर्शना देवी और उसके सहायक अजय कुमार के खिलाफ पीएनडीटी और आईपीसी की धारा 312 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है कि यह अवैध धंधा कब से चल रहा था।

- गुरमीत सिंह, एसएचओ सतवारी

chat bot
आपका साथी