शराब की 144 बोतलों के साथ एक काबू

जागरण संवाददाता, जम्मू : नरवाल पुलिस ने ट्रांसपोर्ट यार्ड से एक युवक को शराब की 144 बोतलों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 02:54 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 02:54 AM (IST)
शराब की 144 बोतलों के साथ एक काबू
शराब की 144 बोतलों के साथ एक काबू

जागरण संवाददाता, जम्मू : नरवाल पुलिस ने ट्रांसपोर्ट यार्ड से एक युवक को शराब की 144 बोतलों के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान खेम राज निवासी रामनगर, ऊधमपुर के रूप में हुई है और वह शराब की अवैध सप्लाई के धंधे में संलिप्त था।

नरवाल पुलिस ने एक पुख्ता सूचना के आधार पर यार्ड नंबर छह में नाका लगा आरोपित को उस समय दबोचा जब वह कार नंबर जेके14सी-7146 में सवार होकर वहां आया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार में एक युवक भारी मात्रा में शराब की सप्लाई लेकर आया है। इसी सूचना के आधार पर नरवाल चौकी इंचार्ज विकास हंस ने वहां नाका लगा दिया। उधर जब आरोपी वहां पहुंचा तो उसने पुलिस को देखकर कार भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रोक लिया और जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस को जेके देसी व्हिस्की की 144 बोतलें बरामद हुई। पुलिस आरोपित को काबू कर उसे पूछताछ के लिए नरवाल चौकी ले आई जहां उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपित जम्मू से शराब को ऊधमपुर जिले के दूर दराज के इलाकों में ले जाकर बेचता था। वह इस धंधे में काफी समय से संलिप्त था और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी