जवानों को दी वोटिग मशीनों के इस्तेमाल की जानकारी

????? ????????? ????? ?????? ?????? ?? ????? ???? ???? ????? ????? ?? ????? ???? ?? ????? ??????? ?? ?????? ?? ?????? ?????? ?? ?????? ?? ????? ?????? ???? ?? ??? ?? ?????? ??????? ?? ????? ???? ???? ?? ????? ????? ? ??????? ?? ?????????? ?? ????? ????? ???? ?? ??????? ?? ????? ????

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 02:55 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 02:55 AM (IST)
जवानों को दी वोटिग मशीनों के इस्तेमाल की जानकारी
जवानों को दी वोटिग मशीनों के इस्तेमाल की जानकारी

जागरण संवाददाता, जम्मू : चुनाव ड्यूटी पर तैनात होने वाले राज्य पुलिस की आ‌र्म्ड विग की आठवीं बटालियन के जवानों को वोटिग मशीनों के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा चुनाव आयोग के अधिकारी भी मौजूद रहे। आ‌र्म्ड विग के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आइजीपी) दानिश राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यशाला के दौरान ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर सतवारी सानिया हक खान तथा ब्लाक डेवेलपमेंट आफिसर आरएसपुरा अनुराधा ठाकुर ने जवानों को संबोधित किया। इन अधिकारियों ने जवानों को चुनावी ड्यूटी की किन प्रकार की सावधानी बरतनी है के बारे में जागरूक किया। उन्हें ईवीएम, वीवीपैट मशीन के प्रयोग बारे अवगत करवाया गया। वहीं, आइजीपी आमर्ड दानिश राणा ने जवानों को चुनावों के दौरान सतर्क रहने को कहा। कार्यशाला का आयोजन करने वाले आठवीं बटालियन के कमांडेंट शिव कुमार शर्मा ने कहाकि चुनावों के दौरान जवानों की दोहरी भूमिका है। शांति स्थापित करवाने के साथ ही उन्हें चुनाव सामग्री के प्रयोग से भी अवगत होना है। कार्यशाला में डीएसपी नरेंद्र सिंह परिहार, डीएसपी गफूर अहमद, डीएसपी भूपेंद्र कुमार, डीएसपी रघुबीर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी