गांदरबल से हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

गांदरबल से दो आतंकवादी गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:27 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:23 AM (IST)
गांदरबल से हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद
गांदरबल से हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सुरक्षाबलों ने सोमवार को गांदरबल जिले के गंगबल इलाके से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आतंकियों से हथियार भी बरामद हुए हैं।

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि गंगबल इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी छिपे हुए हैं। इस आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष टीम (एसओजी), सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों को देखकर आतंकियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकियों के कब्जे से दो एके राइफल, उसकी चार मैगजीन और चार ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए दोनों आतंकी जम्मू संभाग के जिला राजौरी के रहने वाले हैं। ये पहले आतंकियों के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के तौर पर काम करते थे। सीमा पार से आने वाले आतंकियों को मंजिल तक पहुंचाना इनका काम था। हाल ही में हिजबुल ने इन्हें सक्रिय आतंकी के रूप में संगठन में शामिल किया और उन्हें हथियार सौंपे हैं। इन्हें जिले में कोई बड़ी वारदात को अंदाज देने का जिम्मा सौंपा गया था, जिसके बारे में आतंकियों से पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी