कश्मीरी यात्रियों ने अब एयरपोर्ट में किया हंगामा

सोमवार को साइंस कॉलेज के बाहर पाकिस्तान ¨जदाबाद के नारे लगाने के बाद मंगलवार को कश्मीरी यात्रियों ने एयरपोर्ट के बाहर भी हंगामा किया। एक सप्ताह से जम्मू में फंसे कश्मीरी यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर जबरन घुसने का प्रयास किया। टिकट काउंटर की रे¨लग तोड़ दी। स्थिति को अनियंत्रित होते देख पुलिस की मदद से एयरपोर्ट प्रबंधन ने हंगामा कर रहे कश्मीरी यात्रियों को खदेड़ा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 10:56 PM (IST)
कश्मीरी यात्रियों ने अब एयरपोर्ट में किया हंगामा
कश्मीरी यात्रियों ने अब एयरपोर्ट में किया हंगामा

जागरण संवाददाता, जम्मू : सोमवार को साइंस कॉलेज के बाहर पाकिस्तान ¨जदाबाद के नारे लगाने के बाद मंगलवार को कश्मीरी यात्रियों ने एयरपोर्ट के बाहर भी हंगामा किया। एक सप्ताह से जम्मू में फंसे कश्मीरी यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर जबरन घुसने का प्रयास किया। टिकट काउंटर की रे¨लग तोड़ दी। स्थिति को अनियंत्रित होते देख पुलिस की मदद से एयरपोर्ट प्रबंधन ने हंगामा कर रहे कश्मीरी यात्रियों को खदेड़ा दिया। कश्मीरी यात्रियों के हंगामे के चलते एयरपोर्ट में आने वाले अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस ने बस स्टैंड व उन जगहों पर भी विशेष चौकसी दिन भर रखी जहां पर कश्मीरी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। सोमवार को भी कश्मीर के यात्रियों ने साइंस कॉलेज के बाहर देश विरोधी नारे लगाए थे जिसके बाद कॉलेज छात्रों विद्यार्थियों और यात्रियों में टकरवा की नौबत आ गई थी। घटना के बाद मंगलवार को जम्मू में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुफ्ती हाउस को खाली करवा दिया था।

chat bot
आपका साथी