सांबा में शाम पांच बजे ही दुकानें बंद करवाने पर भड़के दुकानदार

जागरण संवाददाता जम्मू अनलॉक-5 में सभी ग्रीन व ओरेंज जोन में दुकानें खोलने का समय सुबह नौ स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:48 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:48 AM (IST)
सांबा में शाम पांच बजे ही दुकानें बंद करवाने पर भड़के दुकानदार
सांबा में शाम पांच बजे ही दुकानें बंद करवाने पर भड़के दुकानदार

जागरण संवाददाता, जम्मू : अनलॉक-5 में सभी ग्रीन व ओरेंज जोन में दुकानें खोलने का समय सुबह नौ से रात नौ बजे तक कर दिया गया, लेकिन सांबा जिले में अभी भी दुकानों को शाम पांच बजे बंद करने का फरमान लागू है। जम्मू जिले में भी दुकानें रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति है, लेकिन साथ लगते बड़ी ब्राह्मणा में प्रशासन की ओर से पांच बजे ही दुकानें बंद करवा दी जाती हैं। इससे क्षेत्र के दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि वे कई बार दुकानें खुले रहने का समय बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। इसके खिलाफ बड़ी ब्राह्मणा के दुकानदारों ने रविवार को प्रदर्शन कर रोष जताया।

बड़ी ब्राह्मणा के दुकानदारों का कहना है कि जब सरकार ने सभी ग्रीन व ओरेंज जोन में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक दुकानें खोलने का समय रखा है, तो फिर सांबा जिले में यह समय लागू क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय कमेटी ने अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी करते समय स्पष्ट किया था कि कोई भी जिला प्रशासन अपने स्तर पर किसी तरह का लॉकडाउन नहीं लगा सकता। इसके बावजूद सांबा जिले में स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि बड़ी ब्राह्मणा में पांच बजे दुकानें बंद करा दी जाती हैं, जबकि साथ लगते जम्मू जिले में रात नौ बजे तक दुकानें खुली रहती हैं। इससे क्षेत्र के कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रह्मण्यम से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सांबा के डिप्टी कमिश्नर द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को खत्म करवाएं। प्रदर्शन में बड़ी ब्राह्मणा के दुकानदार संजय गुप्ता, विजय कुमार, मनोहर लाल, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी