सीनियर नेशनल खो-खो टीम छत्तीसगढ़ रवाना

जागरण संवाददाता, जम्मू : छत्तीसगढ़ के रायपुर में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली 53वीं सीनियर नेशनल खो-ख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 08:51 AM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 08:51 AM (IST)
सीनियर नेशनल खो-खो टीम छत्तीसगढ़ रवाना
सीनियर नेशनल खो-खो टीम छत्तीसगढ़ रवाना

जागरण संवाददाता, जम्मू : छत्तीसगढ़ के रायपुर में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली 53वीं सीनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की टीम पदक की आस लिए सोमवार को रवाना हुई।

प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम की स्क्रीनिग जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पो‌र्ट्स काउंसिल के संभागीय खेल अधिकारी रवि सिंह ने गांधीनगर के ग्रीन फील्ड मैदान में की। टीम को जेएंडके खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस तिरथी और अन्य पदाधिकारी ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित जम्मू-कश्मीर की पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम के साथ धीरज शर्मा और अजय गुप्ता कोच व साहिल अंगराल और पुष्पावति बाली मैनेजर के रूप में रवाना हुए हैं।

महिला वर्ग की टीम की कप्तान पूजा शर्मा को बनाया गया है। टीम में शशि शर्मा, सपना, प्रिया, शिवानी, शामली, कंचन, सांगली, सिमरण, काजल शर्मा, सुरभि और निकिता सिंह को चुना गया है। पुरुष वर्ग की चयनित टीम का कप्तान पंकज मल्होत्रा हैं। टीम में सुनील शर्मा, संदीप जम्वाल, साहिल देव, दमनप्रीत सिंह, अनिकेत शर्मा, सिकंदर, देव कुमार, अमनप्रीत सिंह, तजामुल मोहियुद्दीन, शब्बीर अहमद भगत और संतोष का चयन किया गया है।

chat bot
आपका साथी