घर के बाहर पड़ा सरिया ले गए चोर

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर से लगते सैनिक कॉलोनी में चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 03:41 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 03:41 AM (IST)
घर के बाहर पड़ा सरिया ले गए चोर
घर के बाहर पड़ा सरिया ले गए चोर

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर से लगते सैनिक कॉलोनी में चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार चोरों ने एक घर के बाहर निर्माण कार्य के लिए रखे सरिए को उठा लिया, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।

सेक्टर ई में रहने वाले पीपी ¨सह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घर के निर्माण के लिए ढाई लाख रुपये का सरिया मंगवाया था जो घर के बाहर ही रखा था। रात को उनका सरिया वहीं पर था लेकिन सुबह उन्होंने देखा कि सारा सरिया ही मौके से गायब था। उन्होंने सरिया चोरी होने की शिकायत सैनिक कालोनी पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी। उधर जिस तरह से सैनिक कालोनी में चोरी की वारदातें लगातार पेश आ रही हैं, उससे यही लगता है कि चोरों को पुलिस का खौफ नहीं रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती है। रात को उनके क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी कभी दिखती ही नहीं जबकि इस इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में पुलिस के पास भी अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी