निर्माण मैटीरियल पहुंचाने में कारगर साबित हो रहा रोपवे

- प्रति घंटा पांच हजार किलो मैटीरियल ले जाने की है क्षमता -19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 10:26 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 10:26 AM (IST)
निर्माण मैटीरियल पहुंचाने में कारगर साबित हो रहा रोपवे
निर्माण मैटीरियल पहुंचाने में कारगर साबित हो रहा रोपवे

- प्रति घंटा पांच हजार किलो मैटीरियल ले जाने की है क्षमता

-19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन

-

राज्य ब्यूरो, जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से बनाया गया सियार-दबड़ी भवन मैटीरियल रोपवे कटड़ा से भवन तक प्रसाद समेत अन्य वस्तुएं पहुंचाने में कारगर साबित हो रहा है। रोपवे से कचरा व अन्य संबंधित मैटीरियल लाया जा रहा है। राज्य में यह अपनी तरह का पहला मैटीरियल रोपवे है। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पर ताराकोट मार्ग और मैटीरियल रोपवे का उद्घाटन 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। मैटीरियल रोपवे से सियार दबड़ी से भवन तक निर्माण कार्य के सामान को पहुंचाया जा रहा है। इसकी क्षमता प्रति घंटा पांच हजार किलो मैटेरियल ले जाने की है। इससे यात्रा मार्ग पर रश में कमी आई है। राज्यपाल एनएन वोहरा, जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, की देखरेख में विकास प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। राज्यपाल ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कहा है कि वे रोपवे का अधिकाधिक फायदा उठाएं। मैटीरियल रोपवे के नजदीक सियार दबड़ी में एक सब स्टोर स्थापित किया गया है। सारा सिस्टम बिजली से चलता है। इससे त्रिकुटा पहाड़ियों में पर्यावरण के संरक्षण को भी बल मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी