धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने धर्मवीर बत्रा को दी श्रद्धांजलि

जम्मू धर्मवीर बत्रा लाला जी के निधन पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने शोक सभा का आयोजन किय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:50 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 05:50 AM (IST)
धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने धर्मवीर बत्रा को दी श्रद्धांजलि
धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने धर्मवीर बत्रा को दी श्रद्धांजलि

जम्मू : धर्मवीर बत्रा लाला जी के निधन पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने शोक सभा का आयोजन किया। बत्रा श्रीचंद्र चिनार बड़ा अखाड़ा उदासीन ट्रस्ट श्रीनगर, श्रीचंद्र गुफा साधना मंदिर ट्रस्ट जम्मू और आचार्य श्रीचंद्र कॉलेज हॉस्पिटल और मेडिकल साइंस सिदड़ा, जम्मू के कई वर्षों तक ट्रस्टी रहे। उन्होंने इन संस्थाओं की बहुत सेवा की। इनके अतिरिक्त भी उन्होंने अनेक धार्मिक संस्थाओं में अपना प्रशंसनीय योगदान दिया। लाला जी का जीवन धर्मनिष्ठ था। वे स्वभाव से मृदु और उदार थे। पूरे जम्मू-कश्मीर प्रांत में उनकी एक महान समाजसेवी तथा धर्मनिष्ठ महापुरुष के रूप में पहचान थी। महंत चंद्रस्वामी, स्वामी आनंद भास्कर, प्रेम विवेकानंद, स्वामी अमृतदास, वीएन सहगल, एलएन जग्गी, केके मेहरा, डॉ. गौतम मैंगी तथा सभी ट्रस्टी तथा मोहनलाल गुप्ता,राकेश रमन, रमेश रैना, सुधीर गुप्ता, जेसी शर्मा तथा सभी ट्रस्टीज ने दिवंगत पुण्यात्मा धर्मवीर बत्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

chat bot
आपका साथी