गुलाम कश्मीर के रिफ्यूजियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : एकमुश्त मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर गुलाम कश्मीर के रिफ्यूजियों ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 02:01 AM (IST)
गुलाम कश्मीर के रिफ्यूजियों ने किया प्रदर्शन
गुलाम कश्मीर के रिफ्यूजियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : एकमुश्त मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर गुलाम कश्मीर के रिफ्यूजियों ने प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया। पीओजेके डिस्प्लेस्ड पर्सस फ्रंट के चेयरमैन युद्धवीर ¨सह के नेतृत्व में एकत्रित हुए रिफ्यूजियों का कहना था कि वर्ष 1947 से लेकर 1961 तक हुए भारत पाक युद्धों में सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें उठाना पड़ा है। वे लोग अपना घर परिवार, संपत्ति सब वहीं छोड़कर आए हैं लेकिन सरकार अभी तक उनका पुनर्वास नहीं कर पाई है।

वहीं, युद्धवीर ¨सह का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हजार करोड़ का पैकेज रिफ्यूजियों के लिए जारी तो किया है लेकिन उसका लाभ अभी तक सभी रिफ्यूजी परिवारों को नहीं मिल पाया है। इस मुआवजे के लिए जो दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, वे सबको नहीं मिल पा रहे क्योंकि सरकार के रिकार्ड रूम में भी वह उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने इस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग भी सरकार से की। उनका कहना था कि पिछले सात दशकों से वे लोग संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से रिफ्यूजियों को पहचान पत्र जारी करने, उनका स्टेट सब्जेक्ट बनाने की प्रक्रिया सरल करने, उनके पुराने रिकॉर्ड का कंप्यूटरीकरण करने, उन्हें बैकवर्ड स्टेटस देने, नौकरियों, शिक्षा के क्षेत्र में उनके बच्चों को आरक्षण देने, असेंबली सीटों में आरक्षण देने, कैंप में रहने वाले रिफ्यूजियों को मालिकाना हक देने आदि की मांग की।

chat bot
आपका साथी