रेशम कीड़े पालक किसानों की परेशानी सुनी

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर किसान सलाहकार बोर्ड ने कहा है कि रेशम के कीड़े पालने के काम को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)
रेशम कीड़े पालक किसानों की परेशानी सुनी
रेशम कीड़े पालक किसानों की परेशानी सुनी

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर किसान सलाहकार बोर्ड ने कहा है कि रेशम के कीड़े पालने के काम को फसल बीमा योजना के तहत लाने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से गुजारिश की जाएगी।

मंगलवार को रेशम के कीड़े पालने वाले किसानों के साथ बैठक के दौरान बोर्ड के वाइस चेयरमैन दलजीत सिंह चिब ने कहा कि बोर्ड इन किसानों की परेशानियों को समझता है। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल मंत्रालय से इस दिशा में बातचीत की लाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोकून के काम में जुटे महिला व पुरुष को अगले साल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत लाया जाएगा। चिब ने कहा कि बोर्ड किसानों की परेशानियों को समझता है और उनकी परेशानियों को दूर करने की दिशा में जुटा हुआ है। इससे पहले किसानों ने अपने अपने क्षेत्र की परेशानियों को उठाया। सेरीकल्चर विभाग के निदेशक डॉ. फारूक अहमद मलिक ने किसानों के प्रश्नों के जवाब दिए। रेशम के कीड़े पालने का काम करने रहे तीस किसानों ने इस बैठक में भाग लिया और पेश आ रही दिक्कतों से सेरीकल्चर विभाग को अवगत कराया। वहीं, किसानों ने कहा कि विभाग द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाने वाले कोकून सीड बढि़या किस्म का हो। जम्मू कश्मीर किसान सलाहकार बोर्ड के वाइस चेयरमैन दलजीत सिंह चिब ने कहा कि रेशम के कीड़े पालने वाले किसानों को हर संभव सुविधाएं दिलाने की दिशा में प्रयास होंगे। जहां जहां जरूरत पड़ेगी, विभिन्न विभागों की सेवाएं ली जाएंगी।

chat bot
आपका साथी