70 साल बाद आजाद के गांव में बनया डाकघर

डोडा के गंदोह में 70 वर्षो के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह के प्रयासों की बदौलत डाकघर खुला।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 04:04 PM (IST)
70 साल बाद आजाद के गांव में बनया डाकघर
70 साल बाद आजाद के गांव में बनया डाकघर
जम्मू,  राज्य ब्यूरो।  मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र सरकार में कई अहम विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे गुलाम नबी आजाद के पैतृक गांव डोडा के गंदोह में 70 वर्षो के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह के प्रयासों की बदौलत डाकघर खुला।

यह खुलासा बुधवार को जम्मू में डॉ. जितेन्द्र सिंह ने किया। अपने संसदीय क्षेत्र में विकास का लेखाजोखा देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार में बीस साल तक मंत्रि पदों पर रहे व इस समय राज्यसभा में विपक्ष के नेता के अपने गांव में डाकघर तक नहीं था।

वह इस इलाके के सांसद भी रहे थे। अब भाजपा के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस नेता के गांव में लोगों को डाकघर मिला है। 

chat bot
आपका साथी