अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल न होने पर ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता जम्मू मार्च महीने से बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा के अब तक बहाल न होने पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:42 AM (IST)
अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल न होने पर ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन
अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल न होने पर ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : मार्च महीने से बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा के अब तक बहाल न होने पर वीडियो कोच स्लीपर बस एसोसिएशन के सदस्य ने प्रदर्शन किया। बीसी रोड बस स्टैंड के बाहर इन बस ऑपरेटरों ने डिवीजनल कमिश्नर व प्रमुख सचिव का पुतला जला अपना रोष प्रकट किया।

प्रदर्शन कर रहे बस ऑपरेटरों का कहना था कि कोरोना के चलते हमारी कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। लखनपुर पर प्रतिबंध के चलते उनका कारोबार पूरी तरह से बंद हो चुका है। उनकी गाड़ियां भी खड़ी खड़ी खराब हो रही है। बैंकों का श्रण वे नहीं दे पा रहे हैं। घर परिवार भी चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं इन बस ऑपरेटरों का कहना था कि वे प्रशासन को अपनी समस्याओं बारे बता चुके हैं लेकिन उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन अगर लखनपुर से आने जाने का प्रतिबंध उठा ले या कोई अन्य रास्ता निकाले तो हमारी रोजी रोटी का समाधान हो सकता है। प्रदर्शन कर रहे बस ऑपरेटरों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया तो वे लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे और इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

chat bot
आपका साथी