Jammu University: कोरोना ने सिखाई ऑनलाइन पढ़ाई, अब जम्मू विवि करवाएगा ऑनलाइन अंग्रेजी और कामर्स में डिग्री

Jammu University नेशनल रैकिंग फ्रेमवर्क 2020 में जम्मू यूनिवर्सिटी को 52वां स्थान उपलब्ध है। वहीं जम्मू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. मनोज धर ने इस उपलब्धि के लिए यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार जताया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 01:09 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 01:09 PM (IST)
Jammu University: कोरोना ने सिखाई ऑनलाइन पढ़ाई, अब जम्मू विवि करवाएगा ऑनलाइन अंग्रेजी और कामर्स में डिग्री
आनलाइन कोर्स शुरू कर जम्मू यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करेगा।

जम्मू, जागरण संवाददाता: कोरोना महामारी से सीख लेते हुए जम्मू विश्वविद्यालय ने अब अंग्रेजी और कामर्स में आनलाइन पीजी कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। यह कोर्स पूरी तरह से आनलाइन होंगे यानि इन कोर्स में दाखिले से लेकर उसकी पढ़ाई और परीक्षा भी आनलाइन होगी।

पूरी तरह से आनलाइन कोर्स शुरू करने वाली जम्मू यूनिवर्सिटी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पहली यूनिवर्सिटी बनने जा रही है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के सुझाव पर जम्मू यूनिवर्सिटी ने वालंटियर के तौर पर इन कोर्स को शुरू करने का फैसला लिया है। यूजीसी के नियमों के मुताबिक यह आवश्यक हैं कि आनलाइन पाठयक्रम शुरू करने के इच्छुक विश्वविद्यालयों का एनएएसी ए प्लस ग्रेड मान्यता प्राप्त होना और एनआईआरएफ की पहली 100 रैकिंग में होना अनिवार्य रखा गया है।

जम्मू यूनिवर्सिटी मानव संसाधान विकास मंत्रालय की श्रेणी-1 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले देश के दस विश्वविद्यालयाें में से एक है। जम्मू यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उच्चतर शिक्षा अभियान की ओर से 100 करोड़ रुपयों का अनुदान भी दिया गया है।

इसके अलावा नेशनल रैकिंग फ्रेमवर्क 2020 में जम्मू यूनिवर्सिटी को 52वां स्थान उपलब्ध है। वहीं जम्मू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. मनोज धर ने इस उपलब्धि के लिए यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आनलाइन कोर्स शुरू कर जम्मू यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करेगा।

उन्होंने कहा कि इन कोर्स को जम्मू यूनिवर्सिटी के दूरदस्थ शिक्षा निदेशालय के सहयोग से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू यूनिवर्सिटी और ऊचाइयों को छूएगा।

chat bot
आपका साथी