Jammu Kashmir: अब मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल नहीं, उपराज्यपाल अवार्ड मिलेगा

आदेश में कहा गया है कि सरकार ने जन सेवा में उत्कृष्ट कार्य ईमानदारी के लिए दिए जाने वाले मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल का नाम बदलकर अब उपराज्यपाल अवार्ड कर दिया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 05:27 PM (IST)
Jammu Kashmir: अब मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल नहीं, उपराज्यपाल अवार्ड मिलेगा
Jammu Kashmir: अब मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल नहीं, उपराज्यपाल अवार्ड मिलेगा

राज्य ब्यूरो, जम्मू: जम्मू कश्मीर में सरकारी सेवा में उत्कृष्ट कार्य और ईमानदारी के लिए स्वतंत्रता दिवस पर अब मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल नहीं, बल्कि उपराज्यपाल अवार्ड दिया जाएगा। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में सभी प्रशासनिक सचिवों से कहा गया है कि इस सम्मान के लिए वह सात अगस्त तक अधिकारियों या कर्मचारियों के नाम भेज दें। इसमें कर्मचारी या अधिकारी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां होनी चाहिए। आदेश में कहा गया है कि सरकार ने जन सेवा में उत्कृष्ट कार्य, ईमानदारी के लिए दिए जाने वाले मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल का नाम बदलकर अब उपराज्यपाल अवार्ड कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी