न्यूज बुलेटिनः दोपहर बारह बजे तक की जम्‍मू कश्‍मीर की पांच बड़ी खबरें

दोपहर बारह बजे तक की जम्‍मू कश्‍मीर की पांच बड़ी खबरें

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 04 Nov 2017 12:03 PM (IST) Updated:Sat, 04 Nov 2017 12:04 PM (IST)
न्यूज बुलेटिनः दोपहर बारह बजे तक की जम्‍मू कश्‍मीर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः दोपहर बारह बजे तक की जम्‍मू कश्‍मीर की पांच बड़ी खबरें

 1.रोहिंग्याओं को बाहर करना सरकार का काम

जम्मू, [राज्य ब्यूरो]। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडि़या का कहना है कि राज्य से रोहिंग्याओं या फिर अवैध तरीके से बसे अन्य विदेशियों को बाहर करने का जिम्मा सरकार का है। अगर इसके लिए लोगों को सड़कों पर उतरना पड़े तो सरकार को स्वयं इस पर सोचना चाहिए। तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे डॉ. तोगडि़या विश्व हिंदू परिषद की जम्मू प्रांत की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. ईडी ने यासीन मलिक समेत तीन को भेजा फेमा नोटिस

श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो] । कश्मीर में अलगाववादियों की नकेल कसने की जारी प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 48.23 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक समेत तीन लोगों को फेमा नोटिस जारी किया है। अगर एक माह के भीतर नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो ईडी मलिक समेत तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. सोमवार से शुरू होगी राह-ए-मिलन बस सेवा

पुंछ,[जागरण संवाददाता] । सीमा पर पाक सेना की गोलाबारी से चार माह से बंद पड़ी पुंछ-रावलाकोट के बीच चलने वाली राह-ए-मिलन बस सेवा सोमवार और व्यापार मंगलवार को शुरू होगा। बस सेवा व व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए शुक्रवार को भारत व पाक के अधिकारियों के बीच जीरो प्वाइंट चकना द बाग में बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. जामिया मस्जिद में पांच सप्ताह बाद गूंजी अजान 

श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो] । ग्रीष्मकालीन राजधानी के डाउन-टाउन स्थित एतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार पांच सप्ताह बाद नमाज-ए-जुमे की अजान गूंजी। श्रीनगर शहर का डाउन-टाउन जिसे पुराना शहर और शहर-ए-खास भी कहा जाता है, अलगाववादियों का गढ़ कहलाता है। प्रशासनिक पाबंदियों के चलते बीते पांच शुक्रवार को जामिया मस्जिद में नमाज नहीं हो पाई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. मार्च 2021 तक जम्मू से श्रीनगर पहुंचेगी रेल

जम्मू, [राज्य ब्यूरो]। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2021 तक सीधे जम्मू से श्रीनगर तक रेल  पहुंच जाएगी। इसका काम तेजी से चल रहा है। चिनाब नदी पर बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का काम भी जुलाई 2019 तक पूरा हो जाएगा।

 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जम्‍मू कश्‍मीर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी