महबूबा बोली- नये कश्मीर में राजनेताओं, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को सच बोलने की दी जा रही है सजा

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा मनी लांड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर द्वारा पूछताछ किए जाने के उपरांत महबूबा काफी खफा नजर आई। उन्होंने कहा कि मैंने 5 अगस्त को परिसीमन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया और आयोग से मिलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 04:41 PM (IST)
महबूबा बोली- नये कश्मीर में राजनेताओं, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को सच बोलने की दी जा रही है सजा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

जम्मू, जेएनएन। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नये कश्मीर में राजनेताओं, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को सच बोलने की सजा दी जा रही है।

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा मनी लांड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर द्वारा पूछताछ किए जाने के उपरांत महबूबा काफी खफा नजर आई। उन्होंने कहा कि मैंने 5 अगस्त को परिसीमन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया और आयोग से मिलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो अगले ही दिन उनके खिलाफ सम्मन जारी किया गया।

इसी बीच ईडी कार्यालय में मनी लांड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर से आज यानि बुधवार सुबह 11.30 बजे से करीब तीन घंटों तक पूछताछ हुई। ईडी ने महबूबा की मां को नोटिस जारी करते हुए 18 अगस्त को श्रीनगर स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने का कहा था।

गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने जब महबूबा मुफ्ती के एक सहयोगी के कार्यालय में छापा मारा था तो वहां से उन्हें दो डॉयरी बरामद हुई थी। इसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री राहत कोष में से कथित तोर पर नियमों का उल्लंघन कर कुछ भुगतान किए जाने का जिक्र किया गया था। इसके उपरांत जब ईडी के अधिकारियों ने इस मामले की गहराई से जांच की तो कुछ लाख रुपये नजीर और अन्य लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाने के सबूत भी मिले। यह सारा प्रकरण जिस समय हुआ उस समय जम्मू-कश्मीर में पीडीपी की सरकार थी।

यहां यह भी बता दें कि ईडी ने जब महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर को समन जारी कर 14 जुलाई को कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए थे जब महबूबा ने इसे एक षड्यंत्र करार दिया था।

chat bot
आपका साथी