माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं मिलेगी ये सुविधा

कटड़ा में स्थापित होंगे छह प्रीपेड ऑटो काउंटर, ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 03:46 PM (IST)
माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं मिलेगी ये सुविधा
माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं मिलेगी ये सुविधा

कटड़ा [ संवाद सहयोगी] । आधार शिविर कटड़ा में ऑटो चालकों की मनमानी पर जल्द लगाम लग जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने शुरू कर दी है। प्रशासन श्रद्धालुओं व नगरवासियों की सुविधा के लिए ऑटो के प्रीपेड काउंटर शुरू करने जा रहा है। इसके तहत आधार शिविर क्षेत्र में कुल छह काउंटर बनाए जाएंगे।

माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की यह शिकायत रहती है कि ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलते हैं। रात के समय इनकी मनमानी बढ़ जाती है। अब नगर में करीब पांच से छह प्री पेड काउंटर बनाए जा रहे हैं, जहां से श्रद्धालु भुगतान कर पर्ची हासिल करेंगे, जिसके रेट निर्धारित होंगे।

नगर में प्रीपेड काउंटर बनाने की प्रक्रिया जारी है। सप्ताहभर में इसका लाभ श्रद्धालुओं को मिलना शुरू हो जाएगा। ऑटो चालकों द्वारा किया जा रहा शोषण पूरी तरह से बंद होने के साथ ही अवैध पार्किग की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

नीलम, खजूरिया, एसडीएम

यहां स्थापित होंगे काउंटर

प्रीपेड काउंटर नगर के मुख्य बस अड्डा सहित बाण गंगा, आटो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सेरली हैलीपेड, काउंटर नंबर दो बस अड्डा आदि स्थानों पर बनाए जा रहे हैं। इन काउंटरों के खुलने से शीघ्र ही श्रद्धालुओं के जारी लूटखसोट और जगह-जगह बनाई गई अवैध पार्किग बंद होगी। 

 यह भी पढ़ेंः सीमा पर तनाव, पाक सेना ने फिर बरसाए मोर्टार

यह भी पढ़ेंः कश्मीर के हालात पर टिकी अमरनाथ यात्रा

chat bot
आपका साथी