कर्ण सिंह को बनाएं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार: भीम

पूरे भारत का भ्रमण कर चुके हैं और उनकी नजर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सदर-ए-रियासत डॉ. कर्ण सिंह जैसी शख्सियत कोई नहीं है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 11:10 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jun 2017 11:10 AM (IST)
कर्ण सिंह को बनाएं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार: भीम
कर्ण सिंह को बनाएं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार: भीम

जम्मू,[राज्य ब्यूरो]। नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीम सिंह ने देश के सभी सांसदों और विधायकों से अपील की है कि आगामी राष्ट्रपति के चुनाव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सदर-ए-रियासत डॉ. कर्ण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाएं।

सोमवार को प्रो. भीम सिंह ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सांसदों और विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में एक ऐसे नेता का समर्थन करना चाहिए, जो पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता हो।

उन्होंने कहा कि वे पूरे भारत का भ्रमण कर चुके हैं और उनकी नजर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सदर-ए-रियासत डॉ. कर्ण सिंह जैसी शख्सियत कोई नहीं है। हम चाहते हैं कि अगले राष्ट्रपति डॉ. कर्ण सिंह बने और उनके नाम पर सहमति बन जाए।

यह भी पढ़ेंः  लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आत्मघाती हमलों की साजिश रची 

यह भी पढ़ें साहब, सेहरी तो हुई नहीं लेकिन इफतारी की दावत आतंकियों को मारने के बाद डटकर होगी

chat bot
आपका साथी