कबीर नगर में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि

फोटो नंबर 31 के साथ जम्मू : बड़ी ब्राह्माणा के कबीर नगर में मंगलवार को महाशिवरात्रि का प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Feb 2018 03:20 AM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2018 03:20 AM (IST)
कबीर नगर में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि
कबीर नगर में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि

फोटो नंबर 31 के साथ

जम्मू : बड़ी ब्राह्माणा के कबीर नगर में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय निवासियों की ओर से इस दौरान भगवान शिव की अराधना करते हुए शिव कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने शिव परिवार की तस्वीर पर फूल-मालाएं, फल आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान जवाहर लाल, राकेश, शोभा, रिंकी व मंजू, गंग्याल से विनोद, राजू, कर्ण व कन्हैया, जानीपुर पटोली से सपना, नरेंद्र, सुनिता के अलावा सुरेश, राज कुमार व कुसुम मुख्य रूप से मौजूद रही।

----------------

ललोत्रा राजपूत बिरादरी

की वार्षिक मेल 15 को

जम्मू : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ललोत्रा राजपूत बिरादरी की वार्षिक मेल पन्द्रह फरवरी को कुलदेव स्थान माता मंदिर राय घगवाल में आयोजित हो रही है। बिरादरी की एक बैठक प्रधान सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें वार्षिक मेल के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में बताया गया कि सुबह आठ बजे हवन-कीर्तन होगा और साढ़े दस बजे पूर्ण आहूति दी जाएगी। इसके बाद ग्यारह बजे से प्रीति भोज आरंभ होगा और शाम पांच बजे बिरादरी की वार्षिक सामान्य बैठक होगी। प्रधान सुभाष सिंह ने बिरादरी के सभी सदस्यों से परिवार सहित वार्षिक मेल में उपस्थित रहकर कुलदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। बैठक में उप-प्रधान सूरत सिंह, सचिव करनैल सिंह, कोषाध्यक्ष कैप्टन देसराज सिंह व स्टोर इंचार्ज कैप्टन कर्ण सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी