जनधन खाते में आए 500 रुपये निकालने को उमड़ी भीड़

जनधन खाते में आए थे पांच सौ रुपये

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 07:02 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:49 AM (IST)
जनधन खाते में आए 500 रुपये निकालने को उमड़ी भीड़
जनधन खाते में आए 500 रुपये निकालने को उमड़ी भीड़

संवाद सहयोगी, रामगढ़: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में बड़े पैमाने पर लोगों की आजीविका चली गई। गरीब और मेहनतकश लोगों को पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ा। वीरवार को जैसे ही रामगढ़ में लोगों को सरकार की तरफ जनधन खाते में 500 रुपये डाले जाने की खबर लगी, वे पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर उमड़ पड़े। कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में करीब 8000 जनधन उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इसमें से 4800 महिला उपभोक्ता हैं।

सरकार की तरफ से वीरवार को जनधन उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री कोरोना राहत पैकेज के तहत उनके खाते में 500 रुपये आने की सूचना मिली थी। ऐसे में पीएनबी की शाखा के सामने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालत यह थी कि लोगों ने शारीरिक दूरी के नियम का भी खयाल नहीं रखा। लोग एक-दूसरे से सटे हुए भीड़ में खड़े थे। 500 रुपये के लिए लोगों ने अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में बैंक प्रबंधन को भी काफी परेशानी हुई। बैंक प्रबंधन द्वारा बार-बार उपभोक्ताओं को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कतार में दूरी बनाकर खड़े होने के लिए कहा जाता रहा, लेकिन लोगों पर कोई खास असर नहीं हुआ। ऐसे में बैंक शाखा प्रबंधक राजेश कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को बैंक के बाहर बने गोल घेरों में खड़े रहने के लिए कहा। पुलिस को देखकर कुछ लोग दूरी बनाने लगे, लेकिन फिर भी ज्यादातर सटकर ही खड़े थे।

chat bot
आपका साथी