Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जम्मू तैयार, लखनपुर से जम्मू तक बनाए गए हैं 80 विश्राम स्थल

श्रद्धालुओं के लिए लखनपुर से कठुआ सांबा और जम्मू तक करीब 80 विश्राम स्थल बनाए गए हैं। इन विश्राम स्थलों में यात्रा रुकने की स्थिति में 30 हजार श्रद्धालुओं को एक साथ ठहराया जा सकेगा। अकेले जम्मू जिले में ही 15 हजार श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्था की गई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 07:35 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 07:35 AM (IST)
Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जम्मू तैयार, लखनपुर से जम्मू तक बनाए गए हैं 80 विश्राम स्थल
कोई श्रद्धालु बिना यात्रा पंजीकरण के लिए जम्मू पहुंचता है तो उसके लिए तत्काल यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था भी रहेगी।

जम्मू, जागरण संवाददाता : श्री अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू कश्मीर में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार तीर्थयात्रा में रिकार्ड आठ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इन्हें ठहराने से लेकर यात्रा के दौरान सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जम्मू पहुंचकर तत्काल पंजीकरण भी करा सकते हैं। तत्काल पंजीकरण की सुविधा 28 जून से उपलब्ध हो जाएगी।

30 जून से शुरू हो रही तीर्थयात्रा 11 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान वर्षा भी होती है। श्रद्धालुओं को कई बार रास्ते में रोकना पड़ता है। इसलिए श्रद्धालुओं के लिए लखनपुर से कठुआ, सांबा और जम्मू तक करीब 80 विश्राम स्थल बनाए गए हैं। इन विश्राम स्थलों में यात्रा रुकने की स्थिति में 30 हजार श्रद्धालुओं को एक साथ ठहराया जा सकेगा। अकेले जम्मू जिले में ही 15 हजार श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्था की गई है। जम्मू से आगे रामबन के चंद्रकोट में यात्री निवास बनकर तैयार है। यहां एक बार में आठ हजार श्रद्धालु रह सकेंगे। प्रत्येक विश्राम स्थल के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त है। जम्मू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

विशेष हेल्पलाइन नंबर: 0191-2571912, 0191-2571616, 0191-2505028

वाट्सएप नंबर: 9622011623 और 7889708556

तत्काल पंजीकरण की भी रहेगी व्यवस्था

अगर कोई श्रद्धालु बिना यात्रा पंजीकरण के लिए जम्मू पहुंचता है तो उसके लिए तत्काल यात्रा पंजीकरण करवाने की व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए श्रद्धालु को 220 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। तत्काल पंजीकरण तीन चरणों में पूरा होगा। श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड लेकर रेलवे स्टेशन स्थित सरस्वती धाम पहुंचना पड़ेगा जहां से उन्हें टोकन दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें अपनी मेडिकल जांच करानी होगी और उसके बाद उनका पंजीकरण होगा।

यहां करवा सकते हैं मेडिकल जांच

यूं तो हर पंजीकरण केंद्र पर डाक्टरों की टीम मेडिकल जांच के लिए उपलब्ध रहेगी लेकिन श्रद्धालु जम्मू के सरकारी अस्पताल गांधीनगर व सरवाल तथा राजीव गांधी अस्पताल कुंजवानी में भी जांच करवाकर प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं।

इन स्थानों पर होगा तत्काल पंजीकरण

-वैष्णवी धाम रेलवे स्टेशन

-पंचायत भवन रेलवे स्टेशन

-महाजन हाल शालामार

-राम मंदिर पुरानी मंडी (केवल साधु-संतों के लिए)

-गीता भवन परेड (केवल साधु-संतों के लिए)

chat bot
आपका साथी