कश्मीर में भारी बर्फबारी, हवाई संपर्क कटा

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर के उच्चपर्वतीय इलाकों में बुधवार को ताजा बर्फबारी से एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 09:24 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 09:24 AM (IST)
कश्मीर में भारी बर्फबारी, हवाई संपर्क कटा
कश्मीर में भारी बर्फबारी, हवाई संपर्क कटा

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर के उच्चपर्वतीय इलाकों में बुधवार को ताजा बर्फबारी से एक बार फिर कड़ाके की ठंड के साथ जनजीवन पर खासा असर पड़ा। श्रीनगर में सुबह सवा ग्यारह बजे तक पांच उड़ानें होने के बाद मौसम खराब होने से 22 उड़ानों को रद कर दिया गया। इससे देश-दुनिया से कश्मीर का हवाई संपर्क कट गया। वहीं कोहरे के कारण जम्मू आने वाली अधिकतर ट्रेनें भी देरी से जम्मू पहुंची। अलबत्ता, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एकतरफा सुचारू रहा। इस दौरान वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की तरफ भेजा गया। मौसम साफ रहने पर वीरवार को गाड़ियां जम्मू से श्रीनगर रवाना की जाएंगी। इस बीच, जम्मू में भी दिनभर बादल छाए रहे और शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। बर्फबारी से ये मार्ग बंद :

434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग करीब डेढ़ महीन से बंद है। जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ से होते हुए दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जोड़ने वाला मुगल रोड भी बर्फबारी के कारण बंद है। इसके अलावा अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग, बांडीपोर-गुरेज मार्ग, कुपवाड़ा-करनाह मार्ग, कुपवाड़ा-केरन मार्ग व कुपवाड़ा-मचैल मार्ग भी बर्फबारी के कारण बंद है। ट्रैफिक विभाग का कहना है कि इन मार्गों पर रात में पारा जमावट ¨बदू से कईं डिग्री नीचे चले जाने के कारण मार्ग को बहाल करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। ताजा बर्फबारी के चलते ये जल्द मार्ग खुलने की संभावना नहीं दिख रही है। कहां कितनी बर्फबारी :

कश्मीर के लोलाब में सबसे ज्यादा डेढ़ फिट बर्फ पड़ी। गुलमर्ग में करीब एक फुट, नोगाम, पुठवारी में करीब एक-एक फिट, जबकि बंगुस, हंदवाड़ा में डेढ़ फिट बर्फ गिरी। कुपवाड़ा, टंगमर्ग में करीब सात इंच बर्फ गिरी। श्रीनगर में भी बर्फ पड़ी। कहां कितना तापमान :

श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस 2.1 डिग्री व अधिकतम 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पहलगाम का न्यूनतम तापमान माइनस 4.2, गुलमर्ग का अधिकतम पारा माइनस 2.4 व न्यूनतम माइनस 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। कारगिल का न्यूनतम तापमान माइनस 20.0, लेह का न्यूनतम पारा माइनस 10.1 डिग्री रहा। जम्मू का न्यूनतम तापमान 6.2 व अधिकतम 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा। कटड़ा का न्यूनतम पारा 7.0 व अधिकतम 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बटोत का न्यूनतम तापमान 3.1 व अधिकतम 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा। बनिहाल का न्यूनतम तापमान 1.6 तथा भद्रवाह का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 24 तक बिगड़ा रहेगा मौसम :

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के दबाव को देखते हुए 24 जनवरी तक मौसम के मिजाज बिगडे़ रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम में सुधार होना शुरू होगा। शनिवार, 19 जनवरी को भी राज्यभर में बारिश व बर्फबारी की संभावना है।

chat bot
आपका साथी