डेंटल कॉलेज की सुविधाओं की ली जानकारी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अतुल ढुल्लु ने मंगलवार को श्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:53 PM (IST)
डेंटल कॉलेज की सुविधाओं की ली जानकारी
डेंटल कॉलेज की सुविधाओं की ली जानकारी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अतुल ढुल्लु ने मंगलवार को श्रीनगर के सरकारी डेंटल कॉलेज का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उनके साथ कॉलेज के ¨प्रसिपल डॉ. रेयाज फारूक और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सैयद केसर भी थे।

प्रमुख सचिव ने अस्पताल में चल रहे नए लाइब्रेरी ब्लॉक और अन्य कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। गौरतलब है कि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम जल्द ही कॉलेज का निरीक्षण करने आ रही है। टीम कॉलेज के छह विभागों कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडांटिक्स, ओरल एंड मैक्जिलोफेशियल सर्जरी, प्रास्थोडांटिक्स, ओरल मेडिकल एंड रेडियोलॉजी, पेरियोडांटिक्स और आर्थोडांटिक्स में एमडीएस की सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रमुख सचिव ने कॉलेज प्रशासन को आश्वासन दिया कि सुविधाओं के विस्तार के लिए वह हर संभव सहयोग देंगे। उन्होंने फैकल्टी सदस्यों को भी उनके कार्यो के लिए सराहा।

chat bot
आपका साथी