गैस रिसाव से घंटों बंद रहा सांबा-मानसर मार्ग

संवाद सहयोगी सांबा शुक्रवार की रात सांबा-मानसर मार्ग पर ¨बदु दा पैड़ा में एचपी का एक गैस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:36 PM (IST)
गैस रिसाव से घंटों बंद रहा सांबा-मानसर मार्ग
गैस रिसाव से घंटों बंद रहा सांबा-मानसर मार्ग

संवाद सहयोगी, सांबा : शुक्रवार की रात सांबा-मानसर मार्ग पर ¨बदु दा पैड़ा में एचपी का एक गैस टैंकर खाई में गिर गया। इस टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा, जिससे एहतियात के तौर पर सांबा-मानसर मार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया। रातभर वाहनों की आवाजाही बंद रही। शनिवार सुबह लगभग 9 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। इस हादसे में टैंकर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

शुक्रवार की देर रात गैस टैंकर नंबर एनएल01टी 7138 सांबा से श्रीनगर की ओर जा रहा था। मानसर के पास ¨बदु दा पैड़ा पहुंचने पर चालक उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे गैस टैंकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान अब्दुल क्यूम निवासी राजौरी के रूप में हुई है। उसे जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया गया, परंतु वहां पर डॉक्टरों ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए जीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे के बाद गैस टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। जैसे ही इस हादसे की आवाज आई तो चानी गांव के लोगों ने मानसर चौकी पर फोन कर हादसे की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और जैसे ही क्षेत्र में गैस की बदबू फैलने लगी तो पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद करवा दी। लोगों को मोमबत्ती या फिर माचिस न जलाने की हिदायत दी गई। वहीं, सांबा-मानसर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया। पूरी रात वाहनों की आवाजाही बंद थी। सुबह करीब 9 बजे के बाद ही वाहनों की आवाजाही बहाल हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी