Jammu Kashmir: इंग्लैंड को घेरलू मैदान का लाभ रहेगा : पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा

देश की फुटबॉल टीम का लगातार 10 वर्षों से भी अधिक समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले अरुण का मानना है कि मेजबान इंग्लैंड रविवार को इटली के खिलाफ वेम्ब्ले में 1966 में विश्व कप जीतने के बाद पहला बड़ा फाइनल खेलेगा। इंग्लैंड को घरेलू मैदान और दर्शकों का लाभ मिलेगा।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 07:23 PM (IST)
Jammu Kashmir: इंग्लैंड को घेरलू मैदान का लाभ रहेगा : पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा
इंग्लैंड को घरेलू मैदान और दर्शकों का लाभ मिलेगा।

जम्मू, विकास अबरोल । केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा की यूरो कप ओर कोपा अमेरिका कप में इंग्लैंड और ब्राजील पसंदीदा टीमें हैं। देश की फुटबॉल टीम का लगातार 10 वर्षों से भी अधिक समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले अरुण का मानना है कि मेजबान इंग्लैंड रविवार को इटली के खिलाफ वेम्ब्ले में 1966 में विश्व कप जीतने के बाद पहला बड़ा फाइनल खेलेगा। इंग्लैंड को घरेलू मैदान और दर्शकों का लाभ मिलेगा।

अरुण मल्होत्रा का कहना है कि इंग्लैंड ने आज तक कभी भी यूरो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेला है। हालांकि इससे पहले इंग्लैंड की टीम वर्ष 1968 और 1996 में सेमीफाइनल चरण में पहुंचने में कामयाब हुई थी। दोनों टीमों के कोच के संबंध में पूछे सवाल में स्टेट अवार्ड और शेर-ए-कश्मीर अवार्ड से सम्मानित अरुण का कहना है कि इटली के कोच राबर्टो मैनचिन और इंग्लैंड के मैनेजर गैरेथ साउथगेट दोनों ही बहुत आशावादी हैं।

इटली की रक्षापंक्ति काफी दमदार रही है

अब तक खेले गए मुकाबलों के दौरान इटली की रक्षापंक्ति काफी दमदार रही है। कप्तान चिएलिनी और बोनुचो की जोड़ी रक्षा पंक्ति में कारगर साबित हो रही है। टीम की ओर से स्टिर्कर्स फेडेरिको चिएसा और बेलोटी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल कर रहे हैं। अगर बात इंग्लैंड की हो तो उनके कप्तान केन, स्टर्लिंग, फोबेन, साका और राइस के आक्रामक खेल से बहुत बढ़िया काउंटर हमले किए जा रहे हैं। अरुण ने कहा कि इंग्लैंड ने पहले यूरो कप नहीं जीता और अब घरेलू दर्शकों के बीच यह बहुत बढ़िया मौका है।

पिछले यूरो कप में ब्राजील ने अर्जेंटीना को हराया था

कोपा अमेरिका कप के बारे में बात करें तो ब्राजील और अर्जेंटीना दोनों समान रूप से बेहतरीन टीमें हैं। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी स्वयं महान खिलाड़ी रह चुके हैं। लेकिन पिछले यूरो कप में ब्राजील ने अर्जेंटीना को हराया था।

chat bot
आपका साथी