जिन्ना ने पीएम बनने से इन्कार कर विभाजन करवाया था : जितेंद्र सिंह

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जिन्ना ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Mar 2018 02:59 AM (IST) Updated:Mon, 05 Mar 2018 02:59 AM (IST)
जिन्ना ने पीएम बनने से इन्कार कर विभाजन करवाया था :  जितेंद्र सिंह
जिन्ना ने पीएम बनने से इन्कार कर विभाजन करवाया था : जितेंद्र सिंह

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जिन्ना ने भारत का प्रधानमंत्री बनने से इन्कार कर देश के विभाजन पर जोर दिया था।

रविवार को जम्मू में जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के अधिकतर मुस्लिम नहीं चाहते थे कि देश का विभाजन हो। ऐसा कुछ नेताओं के राजनीतिक स्वार्थ के कारण हुआ। प्रोग्रेसिव राइटर्स फोरम में शामिल कैफी आजमी, इसमत चुगताई व मोहसिन भोपाली ने इसका विरोध किया था।

यह मुद्दा उठाने वाले फारूक अब्दुल्ला का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इतिहास को दोबारा पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है। अगर नेहरू ने सरदार पटेल को जम्मू कश्मीर को देश में मिलाने के मामले में न रोका होता तो इतिहास कुछ और होता। पटेल को यह कहकर रोक दिया गया था कि नेहरू जम्मू कश्मीर के मामले में अधिक ज्ञान रखते हैं और इसे वह खुद देखेंगे।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस की गलतियों के कारण ही राज्य में कई प्रकार की समस्याएं पैदा हुई हैं।

chat bot
आपका साथी