डेयर डेविल टीम के जवानों ने की जमकर रिहर्सल

जागरण संवाददाता, जम्मू : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 03:51 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 03:51 AM (IST)
डेयर डेविल टीम के जवानों ने की जमकर रिहर्सल
डेयर डेविल टीम के जवानों ने की जमकर रिहर्सल

जागरण संवाददाता, जम्मू : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों को हैरान करने वाले राज्य पुलिस की आ‌र्म्ड ¨वग के डेयर डेविल टीम के जवानों ने बुधवार को जम्मू विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जमकर रिहर्सल की। टीम में कुल 34 सदस्य शामिल हैं। एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 22 जवानों ने अनोखा करतब दिखाया। इसके अलावा चलती मोटरसाइकिल पर जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए।

रिहर्सल में शामिल जवानों ने बताया कि वे वर्षभर इन कारनामों को करने के लिए ट्रे¨नग लेते रहते हैं। मोटरसाइकिल पर वजन नियंत्रित करना अपने आप में एक कला है, जिसमें अभ्यास के बाद ही महारत हासिल की जा सकती है। गणतंत्र दिवस के अलावा स्वतंत्र दिवस व कुछ अन्य महत्व पूर्ण अवसरों पर जवान अपने करतबों को दिखाते हैं। हालांकि इस बार डेयर डेविल दस्ते में कोई महिला पुलिस कर्मी शामिल नहीं है।

chat bot
आपका साथी