डीसी किश्तवाड़ ने भाटन मिडिल स्कूल के सभी अध्यापकों का वेतन रोका, दौरे के दौरान स्कूल पर जड़े थे ताले

उन्होंने स्कूल के बाहर ताला जड़ा देखा। लोगों से जब बात की गई तो पता चला कि यह सिलसला आज से नहीं बल्कि कई महीनों से चल रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 03:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 03:02 PM (IST)
डीसी किश्तवाड़ ने भाटन मिडिल स्कूल के सभी अध्यापकों का वेतन रोका, दौरे के दौरान स्कूल पर जड़े थे ताले
डीसी किश्तवाड़ ने भाटन मिडिल स्कूल के सभी अध्यापकों का वेतन रोका, दौरे के दौरान स्कूल पर जड़े थे ताले

किश्तवाड़, जेएनएन। डीसी किश्तवाड़ ने भाटन मिडिल स्कूल में तैनात सभी अध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। डीसी ने यह आदेश नायब तहसीलदार नागसेनी की शिकायत के आधार पर जारी किए हैं। यही नहीं उन्होंने मामले की जांच के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त के नेतृत्व में एक भी टीम गठित की है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

यह मामला गत मंगलवार का है। दरअसल नायब तहसीलदार नागसेनी को काफी दिनों से भाटन गांव से यह शिकायत मिल रही थी कि यहां के मिडिल स्कूल में तैनात अध्यापक नियिमत तौर पर हाजिर नहीं रहते, जिसके कारण उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर नायब तहसीलदार टीम के साथ भाटन दीमजी क्षेत्र के औचक दौरे पर पहुंच गए। उन्होंने स्कूल के बाहर ताला जड़ा देखा। लोगों से जब बात की गई तो पता चला कि यह सिलसला आज से नहीं बल्कि कई महीनों से चल रहा है। अध्यापक जब उनकी मर्जी करती है, उसी समय स्कूल में आते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है।

स्कूल में करीब सात अध्यापक तैनात है और दौरे के दौरान कोई भी उपस्थित नहीं पाया गया। अध्यापकों के इस रवैये से क्षुब्ध नायब तहसीलदार ने इस संबंध में डीसी किश्तवाड़ अंग्रेस सिंह को लिखित शिकायत भी लिखी। उसी शिकायत के आधार पर डीसी किश्तवाड़ ने तुरंत सभी अध्यापकों का वेतन बंद करने के आदेश जारी करते हुए मामले की जांच के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त के नेतृत्व में कमेटी गठित करने को कहा है। कमेटी को जल्द से जल्द मामले की जांच कर उनके समक्ष रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी